BMC Store Assistant Vacancy 2025: स्टोर असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

BMC Store Assistant Vacancy 2025: मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने 2025 में 51 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत स्टोर असिस्टेंट, लैबोरेट्री टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 

अगर आप ग्रेजुएट हैं या फिर मेडिकल फील्ड से पढ़ाई की है तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है। 

इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट mcgm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Overview

विभाग का नाममुंबई महानगरपालिका (BMC)
कुल पदों की संख्या51 पद
पदों के नाममेडिकल ऑफिसर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, स्टोर असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, आदि
आवेदन की प्रारंभ तिथि11 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2025
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmcgm.gov.in

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Post Details

इस बार कुल 51 रिक्तियों को भरने के लिए BMC ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन पदों पर भर्तियां की जा रही हैं उनका पद नाम सहित पद संख्या विवरण नीचे दिया गया है।

BMC Store Assistant Vacancy 2025: स्टोर असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
BMC Store Assistant Vacancy 2025
पोस्ट का नामपदों की संख्या
मेडिकल ऑफिसर08
माइक्रोबायोलॉजिस्ट01
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SRMO)04
एपिडेमियोलॉजिस्ट (असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर)01
सीनियर DOTS प्लस टीबी-एचआईवी सुपरवाइजर (SDPS)02
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट01
टीबी हेल्थ विजिटर16
फार्मासिस्ट02
लैबोरेटरी टेक्नीशियन01
PPM कोऑर्डिनेटर01
स्टोर असिस्टेंट01
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर05
सीनियर लैबोरेटरी टेक्नीशियन08

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Education

बीएमसी भर्ती 2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। नीचे दी गई तालिका में प्रत्येक पद के लिए आवश्यक योग्यता दी गई है।

पद का नामशैक्षिक योग्यता
मेडिकल ऑफिसरMBBS
सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SRMO)MBBS
माइक्रोबायोलॉजिस्टMD / MSc / Ph.D.
टीबी हेल्थ विज़िटर12वीं पास / ग्रेजुएशन
स्टोर असिस्टेंट12वीं पास
फार्मासिस्टडिप्लोमा / डिग्री
सीनियर डॉट्स प्लस टीबी-एचआईवी सुपरवाइज़र (SDPS)ग्रेजुएशन
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंटग्रेजुएशन
लैबोरेटरी टेक्नीशियन12वीं पास / डिप्लोमा
पीपीएम कोऑर्डिनेटरपोस्ट ग्रेजुएशन
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजरडिग्री
सीनियर लैबोरेटरी टेक्नीशियनM.Sc

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Age Limit

बीएमसी भर्ती 2025 में आयु सीमा की बात करें तो यह अलग-अलग पदों के हिसाब से तय की गई है। मेडिकल ऑफिसर और माइक्रोबायोलॉजिस्ट जैसे पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 70 वर्ष रखी गई है जबकि बाकी सभी पदों जैसे स्टोर असिस्टेंट, सीनियर लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, टीबी हेल्थ विज़िटर आदि के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष निर्धारित की गई है। 

इसका मतलब है कि अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र तय सीमा के भीतर होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदन करते समय उम्र से संबंधित प्रमाण पत्र जैसे जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल की मार्कशीट या कोई सरकारी पहचान पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य होगा ताकि आयु की पुष्टि की जा सके। 

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Application Fees

बीएमसी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को एक छोटी सी आवेदन शुल्क भी जमा करनी होगी जो कि ऑनलाइन मोड के जरिए ही स्वीकार की जाएगी। 

अगर आप सामान्य वर्ग (General Category) से आते हैं तो आपको 150 रूपये की फीस देनी होगी। वहीं अगर आप आरक्षित वर्ग जैसे कि SC, ST या OBC से संबंधित हैं तो आपके लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये रखा गया है। 

यह फीस आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए बड़ी आसानी से ऑनलाइन भर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फीस का भुगतान जरूरी है बिना इसके आपका फॉर्म अधूरा माना जाएगा।

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Selection Process

BMC भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में आमतौर पर आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। अगर किसी पद के लिए लिखित परीक्षा की आवश्यकता होगी तो इसकी सूचना अलग से दी जाएगी। अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Salary

बीएमसी भर्ती 2025 के तहत मिलने वाला वेतन पद के हिसाब से अलग-अलग तय किया गया है। यहां उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने का मौका मिलेगा इसलिए उनका वेतन भी निश्चित सीमा में रखा गया है। 

सबसे कम वेतन 15,500 रूपये प्रति माह से शुरू होता है जो टीबी हेल्थ विज़िटर जैसे पदों के लिए तय है। वहीं अगर बात करें स्टोर असिस्टेंट की तो इस पद पर चयनित उम्मीदवार को 17,000 रूपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा।

मेडिकल ऑफिसर का वेतन 60,000 रूपये प्रति माह रखा गया है जबकि माइक्रोबायोलॉजिस्ट के लिए सबसे अधिक 75,000 रूपये तक वेतन दिया जाएगा। 

इसके अलावा सीनियर लैब टेक्नीशियन को 25,000 रूपये और अन्य तकनीकी या सुपरवाइजरी पदों पर भी इसी तरह का वेतनमान निर्धारित किया गया है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सारे वेतनमान विभाग की जरूरत और बजट के अनुसार तय किए गए हैं और इनमें भविष्य में बदलाव की संभावना भी हो सकती है। इसलिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह समझ लेना जरूरी है कि ये पद स्थायी नहीं हैं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर दिए जा रहे हैं

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Apply process

सबसे पहले mcgm.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं और BMC Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

सभी जानकारी दोबारा चेक करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

BMC Store Assistant Vacancy 2025 Link

अगर आप सरकारी भर्तियों से जुड़ी ताज़ा जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप से जुड़ें। यहां आपको नवीनतम नौकरियों, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस और अन्य अपडेट की पूरी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment