इनका नाम तृप्ति वर्मा है और इन्होने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली के Sri Venkateswara College से की है। कॉलेज पूरा होने के बाद इन्होने शिक्षक के क्षेत्र में 3 साल काम किया है। इन्होने लेखक के रूप शिक्षा से लेकर वित्तीय और लाइफस्टाइल वेबसाइट्स में भी काम किया है। अभी ये vacancysutra.com में भी अपना कुछ समय दे रही है क्योकि इनकी रूचि शिक्षा क्षेत्र में हमेशा से रही है। इस वेबसाइट में हम सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबधित सम्पूर्ण जानकरी आप तक पहुंचाएंगे। हमारा मकसद आप तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके। धन्यवाद