Bihar CET B.Ed 2025 Notification Out: दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

Bihar CET B.Ed 2025 Notification Out: अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और बिहार के किसी मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ने बिहार CET B.Ed 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध कॉलेजों में दो वर्षीय B.Ed और शिक्षा शास्त्री (Shiksha Shastri) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।

इस बार कुल 14 विश्वविद्यालयों में 37,000 से अधिक सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। ऐसे में यह एक बेहतरीन अवसर है उन सभी छात्रों के लिए जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

Bihar CET B.Ed 2025 Overview

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामBihar CET B.Ed 2025
आयोजन संस्थाललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU)
पाठ्यक्रमB.Ed और Shiksha Shastri
कुल सीटें37,000+ (B.Ed)
कोर्स की अवधि2 वर्ष
आवेदन की शुरुआत4 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि27 अप्रैल 2025
शुल्क के साथ आवेदन28 अप्रैल – 2 मई 2025
फॉर्म करेक्शन विंडो3 – 6 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि18 मई 2025
परीक्षा तिथि24 मई 2025
परिणाम जारी होने की तिथि10 जून 2025
पात्रता (B.Ed)ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक
पात्रता (Shiksha Shastri)संस्कृत के साथ ग्रेजुएशन + Shiksha Shastri डिग्री
आवेदन शुल्क₹1000 (GEN), ₹750 (OBC/EWS/Women), ₹500 (SC/ST/PwD)
चयन प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग
आधिकारिक वेबसाइटlnmu.ac.in
Bihar CET B.Ed 2025 Notification Out: दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई
Bihar CET B.Ed 2025 Notification Out

Bihar CET B.Ed 2025 Education

बिहार CET B.Ed 2025 में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार निर्धारित की गई है:

  • B.Ed कोर्स के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ।
  • Shiksha Shastri के लिए: संस्कृत विषय के साथ स्नातक और साथ ही शिक्षा शास्त्री की डिग्री होनी चाहिए।

Bihar CET B.Ed 2025 Application Fees

बिहार सीईटी बीएड 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को अपने वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। 

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपये निर्धारित किया गया है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों को 750 रूपये शुल्क देना होगा। 

इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 500 रूपये रखा गया है। 

सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन शुल्क जमा करते समय सावधानीपूर्वक श्रेणी का चयन करें क्योंकि एक बार भुगतान हो जाने के बाद शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

Bihar CET B.Ed 2025 Selection Porcess

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले एक राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 120 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 

परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए कॉलेज का आवंटन किया जाएगा।

Bihar CET B.Ed 2025 Exam pattern

इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा अवधि 2 घंटे (120 मिनट) की होगी। अच्छी बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

परीक्षा पैटर्न बिहार बीएड सीईटी 2025 में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रश्नों का वितरण कुछ इस प्रकार होगा

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य जागरूकता4040
सामान्य हिंदी1515
सामान्य अंग्रेजी (बीएड)1515
सामान्य संस्कृत (शिक्षा शास्त्री)1515
विद्यालय में शिक्षण वातावरण2525
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता2525
कुल120120

Bihar CET B.Ed 2025 minimum qualifying marks

इस परीक्षा को पास करने के लिए निम्नलिखित न्यूनतम अंक आवश्यक हैं:

  • सामान्य वर्ग: 35% यानी कम से कम 42 अंक
  • OBC/EBC/EWS/SC/ST/Divyang: 30% यानी कम से कम 36 अंक

Bihar CET B.Ed 2025 Important Document

ऑनलाइन आवेदन के समय कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा:

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट्स (10वीं, 12वीं, स्नातक/स्नातकोत्तर)
  • शिक्षा शास्त्री प्रमाण पत्र (शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम के लिए)

Bihar CET B.Ed 2025 Apply Online Process

अगर आप बिहार CET B.Ed 2025 में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

सबसे पहले LNMU की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाएं।

इसके बाद “CET B.Ed 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें।

अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

अब आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।

अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रति प्रिंट करके सुरक्षित रखें।

Bihar CET B.Ed 2025 All Important Date

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू4 अप्रैल 2025
बिना विलंब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि27 अप्रैल 2025
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि2 मई 2025
आवेदन फॉर्म सुधारने की तिथि3 मई से 6 मई 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि18 मई 2025
परीक्षा तिथि24 मई 2025
परिणाम घोषित होने की तिथि10 जून 2025

Bihar CET B.Ed 2025 Notification Out Important Link

अगर आप सरकारी भर्तियों से जुड़ी ताज़ा जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप से जुड़ें। यहां आपको नवीनतम नौकरियों, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस और अन्य अपडेट की पूरी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment