CM Yuva Internship Yojana: अगर आप ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट हैं और सोच रहे हैं कि कुछ नया सीखा जाए काम का अनुभव भी मिले और साथ ही जेब खर्च के लिए कुछ पैसे भी आ जाएं तो फिर CM Yuva Internship Yojana आपके लिए एक दमदार मौका है।
ये कोई आम इंटर्नशिप नहीं है ये सरकार खुद करवा रही है और इसमें आपको सिर्फ बैठकर फॉर्म नहीं भरना बल्कि असली फील्ड में उतरकर जनता की सेवा, योजनाओं का काम और प्रशासन से जुड़ा अनुभव भी मिलेगा।
अब इतना जान लेने के बाद अगर आप CM Yuva Internship Yojana के बारे में अधिक जानकारी चाहते है। तो आज के हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिये। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सीएम युवा इंटर्नशिप योजना के बारे में डिटेल्स जानकारी देगे।
CM Yuva Internship Yojana Overview
योजना का नाम | CM युवा इंटर्नशिप योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
उम्र सीमा | 18 से 29 वर्ष |
योग्यता | ग्रेजुएट / पोस्टग्रेजुएट |
स्टायपेंड | ₹8000 प्रति माह |
चयन प्रक्रिया | मेरिट के आधार पर |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
सीएम युवा इंटर्नशिप योजना क्या है – What is CM Yuva Internship Scheme
MP सरकार ने युवाओं को ग्राउंड लेवल पर काम का एक्सपीरियंस देने के लिए ये योजना शुरू की है। इसमें आप एक तरह से मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बनते हैं यानी छोटे-मोटे अफसर जैसे आपको सरकारी योजनाएं उनके काम करने का तरीका लोगों तक कैसे पहुंचाई जाती हैं ये सब सीखने का मौका मिलेगा।

इसके बदले हर महीने 8000 रूपये स्टायपेंड भी मिलेगा। यानी काम सिखने के साथ साथ पैसा कमाने का मौका भी यहाँ दिया जा रहा है।
सीएम युवा इंटर्नशिप योजना कौन कर सकता है अप्लाई – Who can apply for CM Yuva Internship Scheme
अब ये मत सोचिए कि सिर्फ बड़े शहरों के बच्चे ही इस योजना का हिस्सा बन पाएगे। ऐसा नही है अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और आपकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है तो आप भी अप्लाई कर सकते हैं।
शर्त बस इतनी है कि आपने ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन कर लिया हो चाहे किसी भी स्ट्रीम से होगा आप इस योजना के लिए अपना आवेदन कर सकते है।
सीएम युवा इंटर्नशिप योजना चयन प्रक्रिया – CM Yuva Internship Scheme Selection Process
सीएम युवा इंटर्नशिप योजना में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। बस आपने जो डॉक्यूमेंट्स दिए हैं उनकी जांच होगी फिर मेरिट लिस्ट बनेगी और हर ब्लॉक (विकासखंड) से 15 युवाओं को चुना जाएगा। अगर आप चुने जाते हैं तो आपको SMS या ईमेल के जरिए सूचना दी जाएगी।
सीएम युवा इंटर्नशिप योजना डॉक्यूमेंट्स – CM Yuva Internship Scheme Documents
यदि आप CM Yuva Internship Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। इस योजना में लगने वाले कुछ जरूरी दस्तावेज के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है।
- समग्र आईडी – अगर आपके पास नहीं है तो MP समग्र पोर्टल से बनवा लें
- कोई एक पहचान पत्र – जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
- शैक्षिक प्रमाण पत्र – 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर – जो चालू हो और OTP आ सके
- पासपोर्ट साइज फोटो – साफ-सुथरी और हाल की हो न्यू होनी चाहिए
- स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर –कागज पर साइन करके स्कैन करें
सीएम युवा इंटर्नशिप योजना कैसे करें आवेदन – How to apply for CM Yuva Internship Scheme
यदि आप CM Yuva Internship Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आपको कही जाने की जरूरत नही है। आप आवेदन घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
आवेदन प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है।
सबसे पहले MP की ई-सेवाएं वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करें नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड डालें इससे रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
अब लॉगिन करें और भर्ती एवं रोजगार वाले सेक्शन में जाएं।
इसके बाद वहां मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब जो फॉर्म खुलेगा उसमें चार हिस्से होंगे जो आपकी पर्सनल जानकारी, पढ़ाई का डिटेल, कोई पहले का अनुभव, डॉक्यूमेंट्स अपलोड आदि होगा।
इसमें आपको सभी जानकारी सही सही भरनी है।
सब कुछ सही से भरने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा। अब आपको SMS या ईमेल का इतंजार करना है। जो आपको कुछ दिनों बाद प्राप्त होगा।
सीएम युवा इंटर्नशिप योजना फायदे – CM Youth Internship Scheme Benefits
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा है यह है की आपको 8000 रूपये इंटर्नशिप के साथ साथ कुछ नया सिखने को मिलेगा।
इंटर्नशिप योजना हेल्पलाइन – CM Yuva Internship Yojana Helpline
यदि आपको इस योजना से जुड़े कुछ सवाल है या फिर योजना का लाभ लेने के कुछ दिक्कत आ रही है। तो आप नीचे बताये गए संपर्क सूत्र की मदद ले सकते है।
- योजना हेल्पलाइन: 0755 2700800
- संस्थान नंबर: 0755 2777316 / 317 / 367
- ईमेल सपोर्ट: eservices@mp.gov.in / aiggpa@mp.gov.in
अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं सिर्फ डिग्री लेकर घर नहीं बैठना चाहते और सरकारी सिस्टम को अंदर से समझना चाहते हैं तो ये योजना आपके लिए बेस्ट होगी।
CM Yuva Internship Yojana Important Link
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप सरकारी भर्तियों से जुड़ी ताज़ा जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp और Telegram ग्रुप से जुड़ें। यहां आपको नवीनतम नौकरियों, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस और अन्य अपडेट की पूरी जानकारी मिलेगी।

हेलो दोस्तों! मेरा नाम सीमा पंत है और मैंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के Lady Shri Ram College For Women से पूरी की है। कॉलेज पूरा होने के बाद मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में 5 साल काम किया है और बहुत से विषय में लिखकर अपनी सेवाएं दी है। अब नई पारी की शुरुवात करतें हुए मैं vacancysutra.com में सेवा दे रही हुँ। आशा करती हुँ की आपको मेरे द्वारा लिखें गए आर्टिकल पसंद आएंगे। इस वेबसाइट में हम सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबधित सम्पूर्ण जानकरी आप तक पहुंचाएंगे। हमारा मकसद आप तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके। धन्यवाद